कोरोना ने अस्त व्यस्त किया आम जनजीवन
क्या करे क्या न करें नहीं समझ पा रहे लोग
बीमारों की तुलना में बौना लगने लगा चिकित्सकीय परिवेश
भारत — कोविड 19 के चलते भारत का जर्रा जर्रा थर्रा रहा है इस महामारी ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है वास्तविकता है की तेजी से शरीर में ऑक्सीजन की होती कमी ने सबके (चिकित्सा जगत) होश उड़ा रखे हैं कृत्रिम ऑक्सीजन के चलते लोगो को बचाने की कवायद जारी है ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से भी स्थितियां चुनौती पूर्ण हो जा रही हैं इस महामारी से बचने के लिए लोगों को ये समझना होगा कि खुद को दूसरों से अलग रखे अपने साथ साथ दूसरों की जिंदगी का खयाल रखें ध्यान रखें सरकारें इतने बड़े पैमाने पर बिना सामाजिक सहयोग के पूर्ण नियंत्रण नहीं कर सकतीं इसलिए अपने आसपास के परिवेश पर भी नजर रखनी होगी बीमार लोगों के प्रति सहानुभूति रखे व उनकी हर संभव मदद करें।
(एडीटर – डॉ0 आर्यप्रकास मिश्र)