कोरोना,ब्लैक फंगस और ताऊते के बाद अब बुरे वक़्त की नजर आदमी के खाने तक
CSA के एक प्रोफेसर नें जताया टिड्डी दल के आक्रमण का खतरा
UP – कानपुर CSA कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कीट विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र उमराव के अनुसार चक्रवर्ती तूफान ताऊते के कारण हुई बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में टिड्डी दल के आने की संभावना बहुत बढ़ गई है, प्रोफेसर ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है, कि टिड्डी दल के आक्रमण होने पर शोर मचा कर उन्हें भगाए कोई भी कीटनाशक दवा का उपयोग ना करें क्योंकि टिड्डी दल लाखों की तादाद में होती है, जहां बैठते हैं,वहां फसल पूरी की पूरी चट कर जाती है, इस समय जायद की फसल का सीजन चल रहा है, और आगे आने वाली खरीफ की फसल पर भी टिड्डियों का खतरा हो सकता है।
(Editor in chief :- Sushil Nigam)