हिन्दू समन्वय समिति के पुरजोर प्रयास के बाद जागा नगर निगम प्रशासन
कानपुर –थाना चकेरी कोयला नगर चौकी के इर्दगिर्द कई वर्षों से अवैध कबाड़ियों ने क्षेत्रीय लोगों का निकलना मुश्किल कर रख्खा है,और कई बार बड़े वाहनों की चपेट में आकर कई ब्यकि घटना का शिकार हो चुके है, लेकिन न जाने किस वजह से स्थानीय पुलिस मौन होकर मूकदर्शक बनी हुई है, जब हिन्दू समन्वय समिति के सदस्यों नें पुलिस विभाग व नगर निगम के आला अधिकारियों को अवगत कराया व लिखित शिकायत कर विरोध जताया तबआज कोयला नगर में कानपुर-अपर नगर आयुक्त (द्वितीय) के नेतृत्व में जोनल अधिकारी नीरज कर निरीक्षक,संदीप राय, क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ कोयला नगर चौकी से श्याम नगर बाईपास तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया अभियान के दौरान आठ दुकानों के टीनशेट व गन्ने की रस की दुकान ध्वस्त की गई एवं फुटपाथ पर कबाड़ फैलाये कबाड़ियों को कबाड़ को ज़ब्त करते हुए यूजर चार्ज भी वसूला गया_
जिसमें अमरनाथ इंटरप्राइजेज से 25000, नूरआलम से 25000 बालाजी ट्रेडर्स से 20000, जय मां ज्वालामुखी से 10000, मेवालाल से 5000, मोहम्मद सुलेमान से 5000, जन्नत ट्रेडर्स से 4000, कुल यूजरचार्ज 94 हजार रूपए वसूला गया।
रिपोर्टर इन चीफ- सुशील निगम