कूड़े का ढेर बना मौत का ढेर
चौबीसों घंटे वहाँ इकठ्ठा मवेशियों की वजह से लोगों को रहता जान माल का खतरा
![]() |
कई बार शिकायत करने पर भी कहीं नहीं हुई कोई सुनवाई
कानपुर:-थाना नौबस्ता क्षेत्र के यशोदा नगर 80फीट रोड पर गुप्ता मार्केट के ठीक सामने नगर निगम ने कूड़ा घर बना रखा है,जो सड़क के बिल्कुल किनारे होने के कारण आधी रोड पर फैला होने के कारण लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है,कई बार कूड़े में अपना खाना तलाशने आने वाले जानवर आपस में लड़ जाते हैं,और लोगों के रोजमर्रा की जिंदगी में बाधक बनते हैं, और यहां पर अनगिनत हादसे हो चुके हैं,जिसमें बहुत से लोगों का काफी नुकसान हुआ है,और बहुत से लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं, यदि नियमित रूप से कूड़ा उठा लिया जाता तो भी कुछ राहत रहती लेकिन क्षेत्रीय पार्षद से लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी तक कई बार क्षेत्रीय लोगों के शिकायत करने के बावजूद एक्शन लेना तो दूर मुआयना तक नहीं करने आया कोई अब बेचारी जनता मुख्यमंत्री योगी तक अपनी समस्या कैसे पहुंचा सकती है।
ऐसा कोई प्रावधान नियम और कानून में उल्लेखित नहीं है।
माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान में चूना लगा रहे प्रशासनिक अधिकारी आखिर कौन सी गणित लगा रहे हैं।
यानी कि स्वच्छता अभियान के तहत आने वाले अनुदान की रकम रकम का हिस्सा किन कूड़े के ढेरों में डंप हो रहा है?
रिपोर्टर इन चीफ:-सुशील निगम