कार्य सेवकों की शहादत को पहली श्रद्धांजलि
सदियों पहले सनातन धर्म के विरुद्ध शुरू हुई साजिश का पहला अंजाम
श्री राम जन्म भूमि न्यास पूजन एक ऐतिहासिक घटना
भारत के प्रधानमंत्री पूजन कर बने मील के पत्थर के साक्षी
सनातन धर्म के स्वर्णिम युग का अवतार
उत्तर प्रदेश :- पांच अगस्त श्री राजा राम की पावन अयोध्या नगरी सदियों पहले जब श्री राम जन्म भूमि पर बने श्री राम भगवान के मंदिर को अतिताईयों के द्वारा तोड़कर सनातन धर्म के विरुद्ध षडयंत्र का बिगुल फूंका गया तब से लेकर आज तक समय-समय पर हम षड्यंत्र का शिकार होते रहे हैं, भारतवर्ष ने सदियों गुलामी की जंजीरों में घुटी घुटी सांसे ली है, और सनातन धर्म ने उसका साथ उन्हीं परिस्थितियों में एन केन प्रकारेण दिया है, आजादी के बाद भी हम ऐसी ही समस्याओं के शिकार रहे सनातन धर्म को दबाया गया, लूटा गया सबसे दुखद बात यह है,कि भारतीयों के भोलेपन का फायदा कुछ ऐसे लोगों ने उठाया जिन्होंने अपने असली चेहरे पर दूसरे रंग का चेहरा ओढ़कर और एक लंबे समय तक सनातन धर्म एवं उनके अनुयायियों को कुछ समय पहले तक छलते रहे हैं। लेकिन यह कुछ समय का तात्पर्य कल्याण सिंह जी की उत्तर प्रदेश सरकार से प्रारंभ हुआ जब कार्य सेवकों ने अयोध्या में आंदोलन छेड़ दिया हालांकि बहुत से कार्य सेवकों को अपनी बलि देनी पड़ी लेकिन आज 28 सालों बाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल राजनीतिक एवं आध्यात्मिक कृत्यों के फल स्वरुप आज उन तमाम कार्य सेवकों संघ के सदस्यों और तत्कालीन नेताओं जो अब नहीं है,आज उनको सच्ची श्रद्धांजलि मिल सकी है, और उन तमाम षड्यंत्रों के विरुद्ध जो सदियों से हमारे खिलाफ चलाए जा रहे थे यह पहली जीत है, दूसरे शब्दों में हम यह भी कह सकते हैं, कि आज से सनातन धर्म के स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गई है, बस जरूरत है, तो हम सभी को माननीय मोदी जी के पद चिन्हों के अनुसरण करने की आज संपूर्ण भारतवर्ष दीपावली मना कर अर्थात दीपक जलाकर एवं पटाखे छुड़ाकर सनातन धर्म की पहली जीत का साक्षी बन रहा है, देश आगे बढ़ रहा है, वास्तविकता में संस्कृत का उत्थान भारत का उत्थान होगा यह हमारा और हमारे चुने हुए प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है, कि हम कि अपने देश को विश्व गुरु बनाने की दिशा में किसी भी ऐसे बिंदु को नहीं छोड़ सकते जो भूतकाल में हमारे अपने गौरव का कारण रहा।हमें अपने आदि इतिहास को एक बार फिर से पढ़ना चाहिए और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री आदित्यनाथ योगी जी का कृतज्ञ होना चाहिए कि उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर कि नहीं सनातन धर्म के गौरव की पहली ईंट को स्थापित किया है,हमें उनका कृतज्ञ होना चाहिए और हर कदम पर हमें उनका साथ देना चाहिए। जय श्री राम
एडीटर इन चीफ :- सुशील कुमार निगम