कान में लगी रही ईयर फोन और ऊपर से गुजर गई ट्रेन।
बहन के घर शादी समारोह में जा रहे युवक ने गंवाई जान।
(एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम)
कानपुर आउटर थाना महाराजपुर ग्राम करबिगवां गुनीर मुरादीपुर गांव का रहने वाला छोटू सुबह पअपनी बहन के घर यीशु पुर नवगवां के लिए निकला उसके साथ छोटा भाई और बहनोई भी थे ।उसने कान में दोनों तरफ इयर फोन लगा रखा था जिसकी वजह से न तो आती हुई ट्रेन की आवाज और ना ही ट्रेन का हॉर्न उसे सुनाई दिया ।जब तक बहनोई और छोटा भाई उसे बचा पाते तब तक छोटू ट्रेन की चपेट में आ चुका था और अपनी जान गवा चुका था। बहन के यहां पहरावन लेकर जा रहा था ।बड़े भाई को ट्रेन की चपेट में आया देख छोटा भाई उसे बचाने के लिए दौड़ा लेकिन यह नामुमकिन था ।समय स्थिति को भाप कर बहनोई ने किसी तरह दौड़कर छोटे भाई को खींचा जिससे उसकी जान बच सकी नहीं तो दुगुना मातम हो जाता।
सरकार द्वारा एवं समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा ईयर फोन लगाकर काम ना करने की चेतावनी बार-बार दी जाती है, फिर भी ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर देखने में आती है,यह एक विडंबना है ।एक तरह से देखा जाए तो भारतीय लोग हद से ज्यादा लापरवाह हैं ,और सच से नाता नहीं रखना चाहते ।इसी कारण विदेशियों ने जमकर भारत पर शासन किया, लूटा घसीटा और जो भी किया वह सबके सामने हैं ।लेकिन फिर भी भारतीय अभी भी नहीं चेत रहे और इस तरह की दुर्घटनाएं हो जाती हैं।