कानपुर हिंसा प्रकरण पर सख्त हुए सीएम योगी कहा ज़ब्त की जाएगी प्रॉपर्टी
उपद्रवियों पर रासुका, गैंगस्टर के तहत कार्रवाई के निर्देश के साथ ही बुलडोजर की लगेगी मार
जुमे की नमाज के बाद सड़क उतरे उपद्रवी चले पत्थर गोली बम
कानपुर के थाना बेकनगंज की घटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर किया नियंत्रण
उपद्रवियों के साथ-साथ षडयंत्रकारियो पर भी कार्रवाई के निर्देश
18 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर बाकी की पहचान कर सबक सिखाने का काम काम जोरों पर
एडीटर इन चीफ – सुशील निगम
कानपुर नगर – थाना बेकनगंज क्षेत्र अंतर्गत नई सड़क पर आज दुकानों को बंद कराने के विरोध में दो पक्षों के बीच हुई हिंसा हो सकता है, कि भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद साहब पर दिए गए वक्तब्य को लेकर प्रदर्शन और बन्द की योजना को कार्ययन्वित करने के लिए ये भीड़ सड़को पर जुटी हो।लेकिन पुलिस की तरफ से इनको किसी भी प्रकार की अनुमति प्रदर्शन या बन्द की नही दी गई थी।लेकिन उपद्रवियों द्वारा जबर्दस्ती दुकानों को बन्द कराने पर दूसरे पक्ष के लोगों से झड़प हो गई और झड़प होते ही ईंट, पथ्थर, गोली, बम सब चलने लगे और जिस तरह से ईंट,पथ्थर, गोली और बम चले हैं इससे यह प्रतीत होता है, कि ये योजना पहले से ही बनाई जा चुकी थी की कुछ होगा तो हम माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे मतलब माहौल बिगाड़ने की योजना प्रियप्लांड थी और ये भी हो सकता है,कि इसमें कुछ स्थानीय नेता या राज नेताओं का हाथ भी हो,क्योंकि उस समय ये घटना धरातल पर लाई गई जिस समय देश के दो प्रमुख नायक महानगर की जद पर में थे एक तो माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दूसरे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसलिए ये किसी बड़े दल के नेता का भी षड्यंत्र हो सकता है, या कुछ तीखी झड़पें हाल में हुई विधानसभा के सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच में सुनाई गई उनका भी कही न कही कुछ प्रभाव हो सकता है। कानपुर महानगर एक बहुत बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है,धर्मान्तरण का काम भी जोरो पर चल रहा है,सरकार द्वारा कई चीजों पर लगाम लगाई गई है, ये सब भी कारण हो सकते हैं।
आज हुई इस घटना के सम्बंध में अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा दी गई जानकारी।
घटना स्थल पर मौजूद कानपुर नगर पुलिस आयुक्त नें मीडिया को दी जानकारी