कानपुर : स्वास्थ्य विभाग के प्रतिभाशाली डॉ0 श्री अविनाश चंद्र शुक्ला दुनिया से कर गए अलविदा
डॉ0 साहब के निधन से स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर मधुराज हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस
कानपुर शहर : के जाने-माने फिजिशियन और सर्जन डॉक्टर अविनाश चंद्र शुक्ला ने मधुराज हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बताते चलें डॉ शुक्ला की बीते एक माह पहले तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने से उपचार हेतु दिल्ली एम्स ले जाया गया था। जहां पर स्वस्थ होने के उपरांत वह कानपुर वापस आ गए थे लेकिन शहर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनको मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां पर जिंदगी जंग हार उन्होंने अंतिम सांस ली परिवारी जनों ने मृत्यु का कारण हृदय आघात बताया है, बताते चलें 75 वर्षीय डॉ0 अविनाश चंद्र शुक्ला कानपुर के जाने-माने डॉक्टरों में शुमार थे। डॉक्टरी पेशा को वह चैरिटी की तरह इस्तेमाल करते थे और जरूरतमंदों की हमेशा मदद करते थे डॉ शुक्ला अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं, जिसमें बेटा व बेटी व पत्नी है।
एडीटर इन चीफ : – सुशील निगम