कानपुर स्थित गंगा बैराज अटल घाट पर आज हुआ मां गंगा कि महाआरती का शुभारंभ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केसव प्रशाद मौर्य सहित उपस्थित रही उत्तर प्रदेश भाजपा कि कई महान हस्तियां
कानपुर :28 जनवरी गंगा बैराज मा0 अटल घाट पर आज श्रीमद्भागवत परिवार सेवा समिति के तत्वाधान में हरिद्वार वाराणसी( काशी) की तर्ज पर कानपुर में गंगा बैराज पर मां गंगा की महा आरती का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (उत्तर प्रदेश सरकार) के साथ साथ प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक एवं भाजपा के कई नेताओं के साथ साथ कानपुर नगर के कई आला अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया।कार्यक्रम के समापन के पश्चात शिवाकांत महाराज प्रबंधक श्रीमद्भागवत परिवार सेवा समिति नें सभी का आभार ब्यक्त किया।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या, माननीय जल शक्ति मंत्री श्री महेंद्र सिंह, माननीय कारागार मंत्री श्री जयकुमार सिंह जैकी, माननीय औद्योगिक मंत्री श्री सतीश महाना, माननीय मंत्री श्री अजीत पाल, माननीय मंत्री श्री श्रीमती नीलिमा कटियार, माननीय सांसद श्री देवेंद्र सिंह भोले, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री अरुण पाठक, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री सलिल विश्नोई, माननीय विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी, माननीय विधायक श्री महेश त्रिवेदी, माननीय विधायक श्री अभिजीत सिंह सांगा, माननीय विधायिका श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, माननीय दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री हनुमान स्वरूप, माननीय मधुराम, पूर्व सांसद माननीय श्री अनिल शुक्ला वारसी, पूर्व विधायक माननीय रघुनंदन सिंह भदोरिया, पंजाबी अकादमी के सदस्य माननीय श्री गुरविंदर सिंह छाबड़ा, मंडलायुक्त महोदय श्री राज शेखर, आईजी मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी महोदय श्री आलोक तिवारी, नगर आयुक्त महोदय श्री अक्षय त्रिपाठी आदि समिलित हुए।
(एडिटर इन चीफ : सुशील निगम)