मृतक की फाईल फ़ोटो
कानपुर से बड़ी खबर
56 वर्षीय अधेड़ नें फाँसी के फंदे में लटक कर दी जान
ना कोई सुसाइड नोट न ही कोई संदिग्ध परिस्थिति जान देने का कारण रहा रहस्यमय
थाना नौबस्ता क्षेत्र गंगापुर EWS – 38/17 कालोनी में बीती रात लोहे के ऐंगल में अंगौक्षे से लगाई फांसी
सुबह कालोनी में पत्नी व बेटा पहुंचा तो कालोनी का दरवाजा अन्दर से बन्द था
दरवाजा खटखटाने पर जब कोई आवाज नही आई तो पड़ोसी के घर की छत से जाकर देखा गजराज सिंह का शव फाँसी के फंदे पर लटक रहा था।
बेटे ने नौबस्ता पुलिस को काल कर दी घटना की सूचना
घटना स्थल पर पहुंचे यशोदा नगर चौकी प्रभारी ब्रजेश करवरिया नें शव का पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
मृतक गजराज सिंह की पत्नी गुड्डी राजपूत के अनुसार बीती रात खाना खाने घर नही पहुंचा जिसपर सुबह जाकर देखा तो वह जिंदगी को अलविदा कह चुका था।
गजराज सिंह के चार बेटे है जिसमें बड़ा बेटा एयफोर्स में हैं बाकी तीन मां के साथ थोड़ी ही दूर पर LIG कालोनी में रहते हैं और मृतक गजराज सिंह लेवरी कर अकेले ही कालोनी में रहता था।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)