कानपुर से बड़ी खबर
नौबस्ता संजय गाँधी नगर में ई रिक्शा चालक का फिल्मी अंदाज में कार से अपहरण क्षेत्र में दहशत का माहौल
अज्ञात अपहर्ताओं नें संदीप सिंह को बहाने बुला कार में जबर्दस्ती डाल लेकर हुए फरार
कानपुर : थाना नौबस्ता 25 जुलाई की शाम लगभग साढ़े 6 बाजे अज्ञात कार सवार लोगों नें एक सनसनीखेज अपहरण की वारदात को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया नौबस्ता संजय गांधी नगर निवासी गोपाल सिंह नें बताया कि आज शाम कुछ अज्ञात ब्यक्ति सफेद रंग की इको स्पोर्ट्स कार लेकर आए और मेरे घर से कुछ दूरी पर खड़ी कर दी और उस कार से एक ब्यक्ति घर पर आकर संदीप को ई रिक्शा बुक करने के बहाने से बुलाकर कार के पास ले गया और फिर उसमें बैठे उनके कई साथी कार से बाहर निकलकर संदीप को पकड़ कर जबर्दस्ती कार उठाकर कार में डाल लिया और जब संदीप सिंह ने शोर मचा कर पड़ोसियों को मदद के लिए पुकारा तो क्षेत्रीय लोग जैसे ही मदद के लिए दौड़े तो अपहरण कर्ताओं नें तेजी से कार लेकर भाग निकले पीड़ित पिता नें 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी थाने में जाकर तहरीर दी कानपुर पुलिस कमिश्नर को भी फोन पर घटना की जानकारी दी और 1076 CM हेल्पलाइन पर भी पूरा घटनाक्रम बताया लेकिन नौबस्ता पुलिस अभी तक न संदीप सिंह का पता लगा सकी और न अपहरण कर्ताओ का
पीड़ित परिवार का बुरा हाल
कही अपहरण कर्ता किसी अनहोनी घटना को अंजाम देने के फिराक में तो नही
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)