कानपुर से बड़ी खबर
नौबस्ता थाना क्षेत्र बसन्त विहार में तेज रफ्तार इको कर UP 78 FK 7300 ने बैगनार में मारी जोरदार टक्कर
बैगनार UP 78 CV 5585 सवार पिता पुत्र हुए घायल
मौजूदा लोगों के अनुसार बैगनार तीन बार पलटी
इको सवार दो युवक गाड़ी छोड़ मौका देख हो गये फरार
नौबस्ता बसंत विहार केसा मोड़ के पास हुई घटना
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बैगनार गाड़ी का शीशा तोड़कर निकाला पिता पुत्र को बाहर
जब इतनी तेज रफ्तार गलियों फर्राटे भर रही कार तो ले सकती हैं किसी की भी जान
https://youtu.be/0uBpHLtxox8
एडीटर इन चीफ ; सुशील निगम