कानपुर से बड़ी खबर—-
नहर में गिरा युवक मिली लास परिजनों में मचा कोहराम
थाना विधनू क्षेत्र जामू गांव लगभग दोपाहर 1 बजे की घटना
गोताखोरों नें घण्टो की तलाश नही लगा सके पता
कानपुर : थाना विधनू क्षेत्र 17 जुलाई जामू गांव में आज दोपहर लगभग 1 बजे लोगों के अनुसार नशे की हालत में गाँव का ही रहने वाला लोकेन्द्र सिंह राजावत पुत्र विश्राम सिंह नहर में गिरा और गायब हो गया यानी कि बहाव इतना तेज था कि किसी को दिखाई ही नही दिया जिसकी सूचना पाते ही आनन फानन में घटना स्थल पर विधनू पुलिस पहुंच गई और गोताखोरों के द्वारा काफी देर खोज बीन करवाई लेकिन कोई सफलता नही मिली लगभग 3 घन्टे बाद विसोही गांव की नहर में लोकेन्द्र की बॉडी मिली जिसे विधनू थाना पुलिस नें विधनू CHC भिजवा दिया और आगे की कानूनी कार्यवाही में पुलिस जुटी
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)