कानपुर से बड़ी खबर
दहेज लोभियों ने 11 लाख ना मिलने पर ले ली विवाहिता की जान
कानपुर थान नौबस्ता वाई ब्लाक में संदिग्ध हालात में टेजरी बाबू की पत्नी फाँसी फंदे में लटकी हुई मौत
सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष नें पती सास और पहली पत्नी के दो बच्चों पर लगाया हत्या का आरोप
चार वर्ष पहले हुई थी शोभा कोर्ट में की विजय से शादी
शोभा के परिजनों नें बेटी को आधे पैर फर्स पर और फाँसी में लटका देख काटा हंगामा
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स नें शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया
परिजनों नें दहेज की मांग पूरी ना होने पर हत्या करने का लगाया गम्भीर आरोप
परिजनों ने देर रात थाने में दी तहरीर
(एडीटर इन चीफ: सुशील निगम)