कानपुर साउथ में सक्रिय ई-रिक्शा चोर गैंग
चोरी किए रिक्शे को छुपाई जगह से ले जाने के चक्कर में पकड़ गया चोर
बिधनू पुलिस जुटी पूरे गैंग की तलाश में
कानपुर : थाना बिधनू क्षेत्र न्यू आजाद नगर निवासी शिव कुमार सोनकर जोकि ई रिक्शा चालक है अपना ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है सुबह 4:00 बजे के आसपास उसका ई रिक्शा चोरी हो गया तलाश में जुटा पूरा परिवार को पता चला की सिमरा और श्याम नगर के बीच सीओडी की झाड़ियों में एक ई रिक्शा होने की जानकारी पर पहुंचे शिव कुमार सोनकर ने देखते ही रिक्से को पहचान लिया लेकिन रिक्शे के पहिए और बैटरी चोर खोलकर ले जा चुके थे लेकिन नसीब के धनी शिव कुमार सोनकर के हत्थे चढ़ गया जो बाकी के रिक्शे को ले जाने के इरादे से एक ई रिक्शा वाले के साथ वहां पहुंच गया और अपनी ही बातों में फस गया साथ गए ई रिक्शा वाले ने भी उन दोनों के बीच हुई बातों का खुलासा कर दिया जिससे यह साबित हो गया कि वह बाकी का रिक्शा उठाने ही आया था दोनों को वहीं बैठा कर पुलिस को फोन किया गया माजरा गंभीर देख कर पुलिस चोर को मैं बाइक और ई रिक्शा वाले को लेकर न्यू आजाद नगर चौकी आ गई अब पुलिस को कुछ ऐसे सुराग मिले हैं कि वह पूरे गैंग की तलाश में जुटी हुई है पकड़े गए चोर ने बताया कि उसका पिता डिप्टी सीएम के यहाँ फ्लीट इंचार्ज हैं। और चाचा सिद्धार्थनगर में इसी विभाग में दीवान के पद पर है इस पूरे प्रकरण में मनीष शुक्ला की चैतन्यता के चलते ई-रिक्शा चोर गैंग पुलिस के हत्थे लगभग लगभग चढ़ चुका।
पुलिस द्वारा की गई पूरी कार्यवाही आगे की खबर में टाइम्स 7 न्यूज़ आपके लिए कल लेकर आएगा
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)