खबर
कानपुर: शहर से होगी सुरुवात पूरे देश में 30 जगह होंगे निर्माता वेदर फिल्म्स और देवांश टेली फिल्म्स का ऑडिशन
कानपुर: शहर से होगी सुरुवात पूरे देश में 30 जगह होंगे निर्माता वेदर फिल्म्स और देवांश टेली फिल्म्स का ऑडिशन
CRAZY DANCING STAR -2019
वेदर फिल्म्स की निर्माता पूनम सिंह व निर्देशक आशू जैन और सी डी एस प्रबंधक अमित कुमार के अनुसार इस शो के ऑडिशन उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से प्रारंभ हो रहे हैं। निर्माता वेदर फिल्म्स और देवांश टेली फिल्म्स की कोशिश है कि इस शो से छिपी हुई प्रतिभाओं को एक बडा प्लेटफॉर्म दिया जायेगा क्योंकि इस शो को बॉलीवुड कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ,राजीव श्रुति जज कर रहे हैं।बॉलीवुड अभिनेता अभिनव कुमार इस शो को होस्ट कर रहें हैं ।क्रेजी डांसिंग स्टार के पूरे देश मैं 30 जगह ऑडिशन होंगे हर सिटी मैं दो राउंड होंगे उसके बाद मेगा ऑडिशन होगा मेगा ऑडिशन के बाद टेलीविज़न राउंड होगा ।जिसका प्रसारण सूर्या सिनेमा पे किया जायेगा।
सुशील निगम (रिपोर्टर इन चीफ)