कानपुर मेट्रो कनपुरिया की सेवा के लिए तैयार।
मुख्यमंत्री स्वतःमेट्रो के उद्घाटन के लिए आए शहर।
9 किलोमीटर की यात्रा मेट्रो में की और 5- 6 सप्ताह के अंदर मेट्रो सेवा शुरुआत की घोषणा भी की।
कानपुर ,10 नवंबर बुधवार निर्धारित समय से 5 दिन पहले ही आईआईटी से लेकर मोतीझील तक 9 किलोमीटर मेट्रो का काम पूर्ण हो गया। आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर पहली मेट्रो ट्रेन रवाना की एवम यात्रा भी की ।उन्होंने कानपुर में मेट्रो के मोदी के सपने को आज साकार किया। अगले डेढ़ माह के भीतर ही मेट्रो ट्रेन का उपहार 9 किलोमीटर दूरी के लिए कनपुरियो को दिया जाएगा ।इसी के साथ कानपुर भी अब देश के अन्य मेट्रो शहरों की लिस्ट में शामिल हो गया है ।15 नवंबर सन 2019 को उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह 9 किलोमीटर दूरी मेट्रो रनवे के लिए 2 वर्ष का समय उद्घाटित किया था जिसे 5 दिन रहते ही पूर्ण कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कानपुर शहर में जीका वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों को सही बताते हुए कहा कि सही निगरानी और स्वच्छता अभियान के बलपर स्थिति नियंत्रण में है। योगी आदित्यनाथ ने जीका के संक्रमण की रोक थाम के प्रयासों की समीक्षा के बाद पत्रकारों को बताया कि कानपुर में 105 केस इस वायरस के मिले हैं,जिसमें से 17 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
इस अवसर पर -: सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह “भोले”, विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पांडे, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, महेश त्रिवेदी, भगवती सागर, अरुण पाठक, उपेंद्र पासवान, सुनील बजाज, कृष्ण मुरारी शुक्ला, बीना आर्या पटेल और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लि. के चेयरमैन तथा सचिव आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार दुर्गा शंकर मिश्रा और यूपी एमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव इत्यादि उपस्थित रहे।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)