कानपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अविस्मरणीय चुनावी जनसभा
अपार जनसमूह ने शांति और धैर्य के साथ माननीय प्रधानमंत्री को सुना पूरा कार्यक्रम विशेष तौर पर देश भक्ति के रंग में रंगा रहा
मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ ने भी अपना संबोधन दिया
कानपुर: निराला नगर रेलवे ग्राउंड 8 मार्च शायद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी कानपुर की इस जनसभा को ना भूल पाएंगे अनेकता में एकता के जुमले को साकार करते हुए अनंत जनसमूह आज रेलवे ग्राउंड निराला नगर में अपने चहेते नेता प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचा कोई देखने के लिए बेताब था तो कोई उनकी आवाज सुनने के लिए बेताब था संपूर्ण जन समूह देश भक्ति के भाव में बिखर जाने को बेताब था सभी जातियों से सभी वर्गों से भेदभाव त्याग कर जनसमूह एकत्रित हुआ था
जिसमें महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं थी यहां तक कि एक दिव्यांग महिला ने भी पूरे मनोबल के साथ जनसभा में हिस्सा लिया प्रशासन ने बड़ी कुशलता और चतुराई के साथ प्रबंधन में कोई कमी नहीं छोड़ी प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए देश राज्य और जनपद स्तर पर सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के बारे में चर्चा की और अगली पंचवर्षीय योजनाओं के बारे में भी बोला साथ ही साथ अपने चिर परिचित अंदाज में लोगों को राष्ट्र भावना से ओतप्रोत करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से अपना संबोधन समाप्त किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने देश की जनता को कठिन समय में सरकार के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा उन्हें भारत के वासियों पर गर्व है।वह और वह अपना जीवन अपने देश और देशवासियों के लिए समर्पित कर चुके हैं।साथ ही साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के चार शहरों के संपूर्ण विकास के लिए केंद्र की ओर से विभिन्न परियोजनाओं के हित में 6 अरब रुपए देने का ऐलान किया
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विद्युत ताप गृह पनकी एक यूनिट का उद्घाटन करते हुए निर्वाद विद्युत आपूर्ति का आश्वासन दिया अंत में विशाल जनसभा से आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्र के हित में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी की
रिपोर्टर इन चीफ : सुशील निगम