कानपुर : बर्रा इलाके में आज दोपहर बैंक से 1.5 लाख रुपये लेकर घर जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देते हुए फरार हो गए .सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से पूछतांछ के बाद अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट गयी है .पीड़िता का कहना की पुलिस दवाब बना रही है की मुकदमा क्यू लिखा रही हो
बर्रा 2 निवासी सरोजनी देवी के अनुसार वो गुरूवार दोपहर बर्रा इलाके में स्थित इलाहाबाद बैंक से 1.5 लाख रुपये निकालकर बैग में रखे और पैदल घर की जाने लगी जैसे ही सरोजनी फूलचन्द्र स्कूल वाली गली में पहुंची तभी पीछे से आये दो बाइक सवार लुटेरों ने उनके हाथों से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए .
सरोजनी ने शोर मचाया लेकिन लुटेरे काफी दूर निकल चुके थे लूट की सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस ने पीड़िता से पूछतांछ करते हुए उसे बैंक लेकर पहुंची और आस पास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छानबीन कर रही है उधर पुलिस का कहना है कि मामला सन्दिग्ध है और अभी तक पीड़िता ने पुलिस को कोई तहरीर भी नही दी है.
*साउथ बना लुटेरों का अड्डा कोई भी अपराध रुकने का नाम नही ले रहा*
कानपुर साउथ में आये दिन होने वाली लूट की घटनाओं में पुलिस अंकुश नही लगा पा रही है चैन स्नैचिंग मोबाइल लूट कैश लूट जैसे कई बड़ी वारदातों को लुटेरे दिनदहाड़े अंजाम देकर फरार हो जाते है और पुलिस कई महीनों तक उनकी तलाश में ही जुटी रहती है।
(पत्रकार)
अभिषेक शर्मा
(रीपोर्टर इन चीफ)
सुशील निगम