कानपुर नगर निगम 2017 के निकाय चुनाव में विजयनगर के निर्दलीय प्रत्याशी अजय गुप्ता ने डमरु के साथ भारी भरकम जुलूस निकालकर किया रोड शो और मांगे वोट
कानपुर: नगर निगम 2017 के निकाय चुनाव में
आज कानपुर यशोदा नगर बजरंग चौराहा पर वार्ड 95 के निर्दलीय प्रत्याशी श्री संजय पटेल जी ने भारी भरकम जुलूस के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर जनता से वोट देने की अपील की और सदैव जनता के हित में कार्य करने का वादा किया।