खबर
*कानपुर: नगर निगम का पूरा तंत्र फेल कूड़े का घर बना रखा है बजरंग चौराहे को बजबजा रहे कीड़े लोट रहे सुअर फैल रही भयावह बीमारियां*
【Times7news】
कानपुर थाना नौबस्ता यशोदा नगर बजरंग चौराहा इंडियन पेट्रोल पाइपलाइन अगर आप को साक्षात नर्क के दर्शन करने हैं तो बिना समय गवाए बजरंग चौराहा पहुंच जाइए सालों से वहां कूड़ा इकठ्ठा किया जा रहा है जिसमें अब बरसात ने घोर नर्क बना रखा है कीड़ों से बज बजाता कूड़ा और उस पर लौटते हुए सूअर और उसमें अपना भोजन तलाश रही गाय इस बात से बेखबर की उसमें भोजन नहीं जहर है बजरंग चौराहे को पूर्णतया बदबूदार एवं बीमारियों का अड्डा बनाए हुए हैं ना तो सभासद की निगाह उधर जा रही ना ही नगर निगम को कूड़ा उठाने की फिकर है ना ही इंडियन आयल पेट्रोल पाइपलाइन के अधिकारियों को पेट्रोल पाइपलाइन की चिंता है ना ही क्षेत्र वासियों की क्योंकि सैनिक चौराहे से लेकर बर्रा -8 तक पूरी पेट्रोल लाइन पर जगह- जगह नगर निगम नें अपने कूड़े के डिब्बे रख रखे जिन पर सारे क्षेत्रों का कूड़ा बटोर कर डाला जाता है और फिर उसमें लगाई जाती है आग जिससे कभी भी भयंकर हादसा हो सकता है पेट्रोल लाइन में आग लग सकती है ब्लास्ट हो सकता है जिसके लिए क्षेत्रीय जनता ने कई बार इंडियन आयल के जोनल अधिकारी एवं केयरटेकर को मौके पर लिखित और मौखिक सूचना दी गई लेकिन कभी किसी भी प्रकार की कोई कारवाई विभाग की तरफ से नहीं की गई यदि कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा और स्वास्थ्य विभाग भी तकिए के नीचे सर रखकर सो रहा है उसे भी दक्षिण क्षेत्र में हो रहे जलभराव उसमें पढ़े कूड़े मैं पैदा हो रही सड़न और उनसे फैलती बीमारियों से कोई सरोकार नहीं लगता है उत्तर प्रदेश सरकार का अपने किसी भी विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं सबका अपनी-अपनी ढपली अपना- अपना राग है।
सुशील निगम
(प्रधान संवाददाता)
【Times7news】