कानपुर
कानपुर देहात के भीखर गांव के शेर सिंह नें सुंदर कांड पाठ का भब्य आयोजन करवाया।
मंगल भवन अमंगल हारी
द्रवहु सो दसरथ अजर बिहारी
कानपुर देहात के भीखर गांव के शेर सिंह अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर सुंदर कांड पाठ का भब्य आयोजन करवाया।
कानपुर 9 दिसंबर ग्राम भाऊपुर
के भीखर में शेर सिंह नें शादी की
सालगिरह के शुभअवसर पर श्री सिद्धिविनायक पार्टी के द्वारा श्री बाला जी सरकार के सुंदर कांड पाठ का आयोजन बड़ी धूमधाम
से कराया और इस कार्यक्रम मैं पधारे परम सत्य श्री गुरु जी नई गद्दी बालाजी सरकार मैथा मदारपुर ने वहां दूर दूर से आए वह भक्तजनों एवं शिक्षकों को आशीर्वाद दिया और वहां उपस्थित सभी भक्तों ने सुंदरकांड पाठ एवं गायक कलाकार संजय पांडे जी के लोकप्रिय भजन
तरक्की करो बाबा तरक्की करो बालाजी मेरी नौकरी पक्की करो
भजनों में भाव विभोर हो गए फिर भक्तों ने श्री बालाजी के मनोहर झांकी के दर्शन किए और उनके भजनों में मग्न होकर नाचने लगे
और कार्यक्रम के समापन के उपरांत सभी भक्तों ने महा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और सभी जय श्रीराम जय बालाजी सरकार के नारों का उदघोष किया।
(सुशील निगम)
*रीपोर्टर इन चीफ*