कानपुर दक्षिण से बड़ी खबर
नौबस्ता थाना क्षेत्र यशोदा नगर ओम साँई हार्डवेयर के चार मंजिला इमारत की गोदाम में लगी भीषण आग।
घण्टो जलती रही आग लाखों का हार्डवेयर पेन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर हुआ खाक।
सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस फोर्स।
क्षेत्रीय लोगों का लगा भारी जमावड़ा।
फजलगंज, लाटूश रोड व कर्नलगंज फायर ब्रिगेड से पहुचीं एक के बाद एक 8 गाड़ियां घण्टो कड़ी मस्कत के बाद आग पर कर पाया काबू।
पानी के साथ केमिकल का किया इस्तेमाल तब बुझी आग।
शार्ट सर्किट से लगी आग लगभग साढ़े दस बजे रात्रि की घटना।
गोदाम मालिक विनय मिश्रा आधा घन्टे पहले ही गोदाम बन्द कर गये थे घर।
घण्टो चले इस भीषण अग्निकांड ऑपरेशन में नही पहुंचा कोई पुलिस विभाग का बड़ा अफसर।
यशोदा नगर सैनिक चौराहे के पास 21 नम्बर पुलिया के सामने हुई घटना
( एडीटर इन चीफ – सुशील निगम )