कानपुर दक्षिण यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर स्तिथि श्री बाला जी मन्दिर प्रांगण में भारत माँता की पूजा अर्चना कर 51 दीप प्रज्वलित कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
कानपुर दक्षिण यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर स्तिथि श्री बाला जी मन्दिर प्रांगण में भारत माँता की पूजा अर्चना कर 51 दीप प्रज्वलित कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव।
देश की 75 वीं आजादी की वर्षगांठ को मनाने के लिए सरकारी विभागों द्वारा आजादी का मनाया जा रहा है, अमृत महोत्सव।
उत्तर प्रदेश : लगातार 7 महीनों में सात हजार कार्यक्रम संपन्न किए गए और अभी भी महोत्सव को आगे बढ़ाया जा रहा है।यह एक अभियान है, जिसमें भारत की आजादी की लड़ाई में सम्मिलित रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जा रहा है, और जो अब नहीं है, उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है, संस्क्रति सचिव गोविंद मोहन ने इस अभियान से निजी क्षेत्रों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया है,12 मार्च 2021 से शुरू हुए इस अभियान की यात्रा एक वर्ष तक अनवरत चलेगी जिसमें सभी को अपना योगदान देना चाहिए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपस में सहयोगात्मक तालमेल बनाने का है, मतलब विभिन्न मंत्रालयों विभागों और सरकारों के सामान्य कार्य प्रणालियों में बदलाव लाने का एक प्रयास है, दूसरे शब्दों में कहें तो देश को एक स्वस्थ परिवर्तन देने का प्रयास किया जा रहा है, शास्त्रों के अनुसार भी सहयोगात्मक कार्यप्रणालियां ही देश और समाज के सभी पक्षों को बलवान बनाती हैं, चाहे वो आर्थिक पक्ष हो, चाहे वो सामाजिक पक्ष हो, या फिर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण हो इसी श्रृंखला में कानपुर दक्षिण क्षेत्र यशोदा नगर बजरंग चौराहे श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में आज शाम 82 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री एस के बाजपेई का स्वागत एवं सम्मान किया गया,मन्दिर प्रांगण में भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण कर इक्यावन दीप प्रज्वलित किये और भारत माँता के जयकारों का उदघोष किया।
इस अवसर पर स्वागत एवं सम्मान करता पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के मुकेश मिश्रा जी, हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के प्रांत अध्यक्ष पीयूष मिश्रा जी,श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल तिवारी जी, राजीव दीक्षित जी, RSS प्रचारक कौशल जी अंशु गुप्ता जी, विशाल गौड़ जी, वरुण दिक्षित जी, गोपाल बाजपेई इत्यादि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )