(कानपुर से बड़ी खबर)
कानपुर दक्षिण में सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में दहसत
बेखौफ अपराधियों नें युवा सपा नेता की गोली मारकर हत्या की घटना को दिया अंजाम
बर्रा थाना क्षेत्र की सब्ज़ी मंडी में हुई वारदात।
हत्याकर मौके से भाग निकले कार सवार बदमाश।
सरेशाम युवा सपा नेता की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप।
युवा सपा नेता हर्ष यादव की सिर में गोली मारकर कर दी हत्या।
कानपुर देहात में सपा युवजनसभा से जिला उपाध्यक्ष था मृतक हर्ष।
हत्या की घटना पर पहुंचे सपाई नेता क्षेत्रीय लोगों का लगा भारी जमावड़े
मौके पर आला अधिकारियों सहित कई थानों का फोर्स तैनात
बर्रा थाना क्षेत्र बेखौफ बदमाशों की दहशतगर्दी से सहमा
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)