कानपुर दक्षिण में वाहन चोरों का आतंक
मीडिया वाइस कार्यालय के वाहर खड़ी पल्सर चुरा ले गया चोर
तीन माह के अन्दर दूसरी बार शातिर वाहन चोर नें दुबारा बाइक चोरी की वारदात को दिया अंजाम
पहली अगस्त को सजंय वन चौकी से चन्द कदम की दूरी पर दिन दहाड़े चोर बाइक लेकर हुआ फरार
किदवईनगर पुलिस को चोरों का खुला चैलेंज
अब सीसीटीव कैमरा भी हुआ बेकार क्योंकि चोर भी हो गये चालक
कोरोना काल में चोरी ,हत्या लूट, बलात्कार और मारपीट जैसे अपराधों पर कानपुर दक्षिण पुलिस नही कर पा रही नियंत्रण
देखते हैं कि अब किदवई नगर थाना पुलिस चोरों को पकड़ पाती हैं या फिर होगी नाकाम
अब अपराधियों को नही रहा पुलिस का खौफ
10 मई को इसी कार्यालय के बाहर खड़ी भारत सन्देश समाचार के संपादक की पैशन प्रो बाईक चुरा ले गए थे चोर
जिसका किदवई नगर पुलिस अभी तक नही लगा सकी पता
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)