कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र में अज्ञात शातिर हैकर नें समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी की फेसबुक आईडी हैक कर लोगों के साथ ठगी करने का किया प्रयास
शातिर ने लाल सिंह तोमर की फेसबुक आईडी हैक कर 15 से 20 हजार रुपए तीन अकाउंट नंबर में भेजने के लिए की डिमांड
कानपुर थाना चकेरी 23 फरवरी की शाम समाजवादी पार्टी के चकेरी निवासी पूर्व एमएलसी समाजवादी पार्टी लाल सिंह तोमर की 4 से 5 माह पहले बंद पड़ी फेसबुक आईडी को एक अज्ञात शातिर ने हैक कर लिया और फिर उसमें मैसेज डाल कर 15 से 20 रुपये अर्जेंट इन तीन अकाउंट नम्बर 919754196249, iFSC code PVTMO-123456,व google pay-9127471532 में डालने को कहा लेकिन लोगों को यकीन नही हुआ तो लाल सिंह तोमर को जब फोन पर कॉल करके जानकारी ली तो मालूम पड़ा की कोई उनकी फेसबुक आईडी का इस्तेमाल कर लोगों के साथ फ्राड व उनको बदनाम कर रहा है। तो फिर लाल सिंह तोमर ने थाना चकेरी में शातिर हैकर के खिलाफ दी तहरीर।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम