सभी प्रत्याशियों कि किस्मत वोटिंग बॉक्स में कैद
कानपुर नगर : 2021 ऑल इण्डियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (AIRA) के जिला कार्यकारिणी के चुनाव में आज 11 अप्रैल रविवार की सुबह से गीतानगर में सभी प्रत्याशियों नें अपने अपने कैम्प लगाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वोटरों से वोट कि अपील कर अपनी किस्मत आजमा रहे शाम 5 बजे तक बोटिंग समाप्त कर फिर सबकी किस्मत के पर्चे खोलेजाएँगे किसके सर पर होगा जीत का ताज ये वोटों कि गिनती बाद चलेगा पता
(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम)