कानपुर – भारतीय ग्रेपलिंग संघ द्वारा आयोजित ऑनलाइन त्रिदिवसीय रेफ़री,जज, कोच,ऑफिसियल्स वेबिनार में कानपुर के प्रतिभागियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।
बताते चलें पहली बार 12 जुलाई से 14 जुलाई तक ऑनलाइन एजुकेशनल का आयोजन भारतीय ग्रेपलिंग संघ के द्वारा किया गया जो 14 जुलाई को परीक्षा के साथ समाप्त हुआ। लॉकडाउन कि वजह से एजुकेशनल वेबिनार व परीक्षा ऑनलाइन सम्पन्न हुई। कानपुर से 6 प्रतिभागियों अंजू देवी, नीलिमा, विनीता यादव, ज्योति कुमारी, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव सहित सचिव सुनील चतुर्वेदी ने प्रतिभाग करते हुए बेहतरीन स्थान प्राप्त किया।
ग्रैप्पलिंग संघ के महासचिव रविकांत मिश्रा के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से 45 लोगों ने भाग लिया।पहले दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय ग्रेपलिंग संघ अध्यक्ष जयप्रकाश (मेयर दिल्ली) ओपी नरवाल (आईपीएस हरियाणा पुलिस) शिवकुमार पांचाल महासचिव उनके सहयोगी द्वारा खेल के नियमो व तकनीक को बताया गया। कानपुर ग्रैप्पलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव ने सचिव सुनील चतुर्वेदी के प्रयास की सराहना की साथ ही सफल प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी।
एडीटर इन चीफ – सुशील निगम
कानपुर के प्रतिभागियों ने ग्रेपलिंग वेबिनार में प्राप्त की सफलता