
कानपुर कमिश्नरेट में चार थानों की हुई बढ़ोतरी फरियादियों की मुश्किलें हुई आसान
गल्ला मण्डी नौबस्ता क्षेत्र में नए थाने का मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से पूजन कर नारियल फोड़ किया शुभारंभ
राष्ट्रपति जी के अगवान की तैयारियों में ब्यस्तता में जुटे आलाधिकारियों की मौजूदगी न होने की वजह से जाजमऊ, रावतपुर और गुजैनी के तीन थानों का शुभारंभ की तारीख बढ़ी
(एडीटर इन चीफ – सुशील निगम)
कानपुर दक्षिण :– कानपुर महानगर का नया हनुमंत विहार थाना गल्लांमंडी चौकी परिसर में शिफ्ट हो गया हैं | पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण कर पुलिस थाना को नए परिसर में शुरू किया गया।पं.दीपक द्विवेदी ने नौबस्ता थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह एवं नये थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा नें मन्त्रोंचार के साथ भगवान श्री गणेश,हनुमान जी की पूजा अर्चना की वहीं नवागुंतक थाना प्रभारी ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात नये थाना परिसर मे सभी पुलिस कर्मचारियों को प्रसाद वितरण हुआ । आज से कमिश्नरी में आज चार नए थाने जाजमऊ, हनुमंत विहार, गुजैनी और रावतपुर का उद्धघाटन होना था । माननीय राष्ट्रपति जी की विजिट के कारण इन थानों का उद्धघाटन नहीं हो सका ।सभी चारों थाने मे थाना इंचार्ज की तैनाती की जा चुकी है। सभी को सीयूजी नंबर भी एलॉट कर दिया गया है। पुलिस बल भी पर्याप्त मे उपलब्ध है। कानपुर में कमिश्नरी में बुधवार से चार नए थानों की शुरुआत हुई है,संबंधित थाना क्षेत्र के रहने वाले अब इन थानों में एफआईआर दर्ज करवा सकेंगे। थानेदार से लेकर अन्य पुलिसकर्मी थानों में मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति विजिट होने के बाद अफसर इन थानों का औपचारिक तौर पर उद्घाटन करेंगे। अब कमिश्नरी में 38 थाने हो जाएंगे। राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री की विजिट होने की वजह से अफसर तैयारियों में व्यस्त हैं, इसलिए थानों की शुरुआत कर दी गयी है। बाकी की औपचारिकता पांच तारीख को पुरी कर दी जाएगी।