कानपुर कमिश्नरेट के फ्रण्ट लाइन वर्कर जान जोखिम मे डाल कोरोना संक्रमण रोकने को सड़को पर
पुलिस कमीश्नर असीम अरुण की जनप्रिय कार्यशैली की जगह जगह प्रशंसा….
प्रशासन के जांबाज अफसर डिऊटी के साथ साथ जरूरत मन्द को दे रहे निःशुल्क मास्क, खाना, पानी
कानपुर : कमिश्नरेट मे पुलिस कमीश्नर असीम अरुण तथा अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी के निर्देशन मे सभी पुलिस उपायुक्त डी सी पी और ए सी पी अपर पुलिस उपायुक्त प्रज्ञान राहुल मिठास के नेतृत्व मे पूरे शहर मे एल आई यू अफसर तथा थानो के एस एच ओ एवं एस ओ अन्य सभी आफिसर पुलिस फोर्स के जवान कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह ना कर जनता को संक्रमण से बचाने के लिए कड़ी धूप मे लोगो को समझा बुझा कर बिना वजह सड़को पर ना निकलने को कहा.. क्यू कि पुलिस शत्रु नही मित्र है आपका और आपका परिवार इस महामारी मे सुरक्षित रहे .इसी कड़ी मे पुलिस कमीश्नर असीम अरुण ने जरूरत मन्द मरीजो के लिए आक्सीजन बैंक की सराहनीय शुरुवात की है.ए सी पी निशांक शर्मा संतोष कुमार सिह आलोक सिह त्रिपुरारी पाण्डे तथा एस एच ओ दधीबल तिवारी सतीश कुमार सिह संजीव दीक्षित सत्यदेव शर्मा अजय प्रताप सिह आदि कई प्रशासन के लोग डिऊटी के साथ जरूरत मन्द लोगो को एन जी ओ तथा व्यापारियो के साथ मिल कर निशुल्क मास्क व खाना पानी भी उपलब्ध करा रहे जिससे कानपुर कमिश्नरेट की आम जनमानस मे चर्चा जोरो पर है।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)