कानपुर आदर्श व्यापार मंडल नें जिनपिंग का पुतला दहन कर जताया भारी विरोध
पुर्वी जिला अध्यक्ष ने चीनी वस्तुओं कि खरीद फरोख्त न करने की सभी मौजूद लोगों से कि अपील
कानपुर : 22 जून वास्तविक सीमा नियंत्रण रेखा(L.A.C) पर पड़ोसी देश चीन द्वारा की जा रही कायराना हरकतों और हमारे देश के वीर सैनिकों से खूनी झड़प के विरोध में आज 22 जून को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल( पूर्वी ) के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में आदर्श व्यापार मंडल के व्यापारियों ने घाटमपुर चौराहा, सरसौल व सतबरी में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर भारी विरोध प्रकट किया और वहाँ औजूद सभी लोगों को चीन की बनी सभी वस्तुओं का बहिष्कार करने की सपथ दिलाई।इस अवसर पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष- महेश वर्मा ने कहा कि चीन लगातार अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, और हमारे देश के वीर जवानों के ऊपर धोखे से घात लगाकर खून खराबा कर क्षति पहुचा रहा है। लेकिन देश का हर व्यापारी सदैव देश व सेना के साथ है,चीन की सबसे बड़ी शक्ति निर्यात है, हम सीमा पर युद्ध करने नहीं जा सकते किन्तु हम चीन निर्मित सामान का बहिष्कार कर उसे आर्थिक मोर्चे से तबाह कर सकते है, जिसकी सभी लोगों ने शपथ ली कि न तो हम चीन निर्मित वस्तुओं को अपनी दुकान पर बेचेंगे और न स्वयं के उपयोग के लिए खरीदेंगे
इस अवसर पर आदर्श व्यापार मंडल कानपुर पूर्वी के जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि टेक्नोलॉजी को छोड़ कर भारत के प्रत्येक क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता का सभी सामान तैयार होता है,कुछ महंगा जरूर होता है,किंतु चीन निर्मित वस्तुओं के मुकाबले अधिक विश्वसनीय और टिकाऊ होता है, सस्ता होने की वजह से जनता का रुझान इस पर अधिक होता है, लेकिन अब जनता और व्यापारी देश के प्रति अपने कर्तव्यों को ले कर जागरूक है, ना हम बेचेंगे चायनीज उत्पाद और न जानता खरीदेगी चायनीज उत्पाद।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष पंकज शुक्ला , दुर्गेश सोनी,शिवांशु वर्मा ,कमल सोनी,अभय प्रताप सिंह,रोहित यादव,बृजेंद्र यादव, अमित यादव, रवि सिंह, विजय जयसवाल, शिवम शुक्ला, रवि सोनी, चांद मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
एडीटर इन चीफ -सुशील निगम