![](https://i0.wp.com/times7news.co.in/wp-content/uploads/2022/06/Screenshot_20220605-004908_WhatsApp.jpg?resize=369%2C432&ssl=1)
कानपुर आऊटर सजेती पुलिस के हत्थे लगा गैंगगेस्टर एक्ट एवं गोवध अधिनियम में वांछित अपराधी
फरार अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर आनूपूर मोड़ चौराहे से किया गिरफ्तार
(एडीटर इन चीफ – सुशील निगम)
कानपुर आऊटर – : 4 जून पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार फरार शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान में co घाटमपुर के कुशल निर्देशन में सजेती थाना प्रभारी जनार्दन सिंह यादव ,उप निरीक्षक अभिषेक दुवे नें मुखविर द्वारा प्राप्त जानकारी पर मय पुलिस टीम के आनुपूर चौराहे में घेराबंदी कर कल्लू उर्फ बोनी (22) पुत्र रामअधार ग्राम ओरियारा कसार थाना नबाबगंज जनपद प्रयागराज को धरदबोचा।
साढ़ थाना प्रभारी जिसकी विवेचना कर रहे थे शातिर अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक आऊटर ने 5 हजार रुपए का पुरुष्कार किया था घोषित।
शातिर अपराधी कल्लू थाना सजेती मु०आ०स० 110/20 धारा 3 (1) गैंगगेस्टर एक्ट एवं मु०आ०स० 355/19 धारा 3/5/8/11गोवध अधिनियम में था वांछित