कानपुर आऊटर में अज्ञात अपराधियों नें दी सनसनीखेज वारदात को अंजाम
एडीटर इन चीफ – सुशील निगम
हत्यारों ने विल्हौर थाने में तैनात सिपाही की धार दार हथियार से गर्दन रेत कर दी निर्मम हत्या
2019 में सिपाही देशदीपक की विल्हौर थाने में हुई थी तैनाती
फिरोजाबाद का रहनेवाला सिपाही विल्हौर क्षेत्र के ब्रम्हनगर में सिपाही देवीदीन के साथ रहता था किराए के मकान में
आज सुबह परिजनों द्वारा फोन किये जाने के बाद पता चली घटना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप आनन फानन में आलाधिकारियों सहित भारी पुलिस बल पहुंचा घटना स्थल पर
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम नें जाँच पड़ताल कर जुटाए साक्ष्य
पुलिस ने शव को शील कर भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस
इस ह्र्दय विदारक हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पता लगाने के लिए गठित की गई 6 टीमें
एसपी आऊटर नें मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह घटना की जानकारी हासिल हुई फोरेंसिक जांच टीम को बुलाकर घटना स्थल का जायजा लिया गया और साथी सिपाही देवीदीन से भी पूछताछ की गई देवीदीन की ड्यूटी राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम में लगाई गई है और इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा जिसके लिए पुलिस की 6 टीमें नियुक्त की गई है