मृतक अनुज बाजपेयी (भानू)
कानपुर आऊटर थाना विधनू में सनसनी खेज हत्या
भाई बहन के त्यौहार में खूनी हुए रिश्ते, साले ने की बहनोई की धारदार हथियार से कर दी हत्या
पत्नी को राखी बांधने के लिए मायके सुबह छोड़ने के बाद शाम लेने पहुंचा था अनुज बाजपेयी
बहन बहनोई में कई सालों से चल रहा था आपसी विवाद
भाई से नही सहन हुई बहन की पीड़ा जीजा को उतारा मौत के घाट
घटना के बाद आरोपी के पिता ने ही दी पुलिस को सूचना
घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंची विधनू थाना पुलिस और CO घाटमपुर SP आऊटर
क्षेत्रीय लोगों का लगा भारी जमावड़ा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
आरोपी अनुज मिश्रा को किया गिरफ्तार
आज शाम लगभग साढ़े आठ बजे आरोपी ने दिया हत्या की घटना को अंजाम
मृतक के परिजनों को पड़ोस में रहने वाले चंदा नाम के युवक ने फोन पर दी घटना की जानकारी
पूरा मामला थाना बिधनू क्षेत्र के P कुंज बिहार सैनिक चौराहें के पास का है।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)