कानपुर आउटर पुलिस ने पकड़े 3 टावर बैटरी चोर।
काफी समय से पुलिस को थी इन बैटरी चोरों की तलाश।
टावर की 16 बेटियों के साथ 315 बोर के दो और 312 बोर का एक तमंचा भी हुआ बरामद।
कानपुर : आउटर थाना साढ काफी अरसे से पुलिस को टावरों से बैटरी चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी, और पुलिस को बैटरी चोरों की तलाश भी थी। इसी दौरान ग्राम अमौर के पास कुछ संदिग्धों को देखा गया। हालांकि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली तो साढ थाने की पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका और कार की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को टावर की 16 बैटरियां मिली और गहन तलाशी लेने पर दो 315 बोर के देशी तमंचे और दो 315 बोर के जिंदा कारतूस भी मिले एक 12 बोर की अधिया और दोबारा बोर के जिंदा कारतूस भी मिले व तीनों चोरों के पास से 10 हजार भी मिले चोरों ने पूछताछ में बताया इसी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से घूम घूम कर उन्होंने कई वारदातें की।
समझ नहीं आता आजकल जितने भी चोर पकड़े जाते हैं उनके पास देसी कट्टा क्यों पकड़ा जाता है जबकि एक या दो ही कारतूस मिलते हैं?
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )