कस्टम विभाग की सतर्कता के चलते गिरफ्त में आया सोने का तस्कर।
जांच के दौरान पकड़ में आया व्यक्ति मस्कट से चलकर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरा।
जांच के दौरान उसके पास लगभग सवा 3 किलो सोना बरामद हुआ
बाजार में पकड़े गए सोने की कीमत एक करोड़ 68 लाख रुपए से भी ज्यादा आंकी गई है।
सोना बिस्कुट की शक्ल में था और एक काले टेप से पूरी तरह कवर एक पैकेट में था।
( क्राइम एडीटर : उमाकान्त मिश्रा )