कश्मीर में जिहाद के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा हाफिज सईद का संगठन, सामने आई तस्वीरें
Times7news
एएनआई
July 15, 2017,
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का संगठन जमात उद दावा जिहाद के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चंदा इकट्ठा कर रहा है. (Photo:ANI)
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का संगठन जमात उद दावा जिहाद के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चंदा इकट्ठा कर रहा है. यह काम जमात उद दावा की दूसरी विंग फलह ए इंसानियत फाउंडेशन कर रहा है.
चंदा उगाहने के लिए कैंपों में लगाए गए बैनर्स में हाफिज सईद की तस्वीरें लगी हैं. बैनर्स में हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की भी तस्वीर लगी है.इन बैनर्स में लिखा है, ‘जुल्म सह रहे कश्मीरियों को आपकी मदद चाहिए.’
ऐसा पहली बार नहीं है कि कश्मीर में जिहाद के लिए इस आतंकी संगठन ने चंदा उगाहने का कार्यक्रम किया है. पिछले साल अगस्त में भी जमात उद दावा ने पीओके में कश्मीरियों की मदद के नाम पर चंदा मांगा था.
जमात उद दावा और फलह ए इंसानियत दोनों संगठन पाकिस्तान में निगरानी सूची में शामिल है. इसी साल जनवरी में हाफिज सईद को वहां की सरकार ने नजरबंद भी किया था.
हाफिज सईद भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है. उसके सिर पर 66 करोड़ रुपये का ईनाम भी है. पाकिस्तान का दावा है कि उसने लश्कर ए तैयबा को प्रतिबंधित कर दिया है लेकिन इसके बाद यह संगठन जमात उद दावा के नाम से सक्रिय हो गया. संयुक्त राष्ट्र ने भी जमात को लश्कर का चेहरा माना है.