कल्याणपुर थाने से जान बचाकर भागे पत्रकार पहुंचे एसएसपी की शरण में
लेकिन देर रात तक कप्तान साहब ने पत्रकारों से मुलाकात करना भी उचित न समझा
सुबह एसएसपी ऑफिस पर मिलने का आश्वासन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नें एसपी वेस्ट को सौंपी जांच
कानपुर:थाना कल्याणपुर कल शाम पत्रकार वीरेंद्र शर्मा पर हुए हमले के बाद बड़ी संख्या में पत्रकार कल्याणपुर थाना पहुंच गए ज्ञातव्य हो कि पत्रकार वीरेंद्र शर्मा ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन में पदाधिकारी है, लिहाजा उनके समर्थन में सैकड़ों पत्रकार थाना कल्याणपुर पहुंच गए। और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शांतिपूर्वक धरने पर बैठ गए काफी समय बाद थाना प्रभारी के पहुंचते ही वहां पर दबंग लोगों द्वारा दबंगई शुरू कर दी गई धरने पर बैठे पत्रकारों के साथ गाली गलौज पथराव होने लगा थाना प्रभारी को मौन देख धरने पर बैठे पत्रकार अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले और सीधे एसएसपी आवास पर पहुंचे एसएससी साहब ने अपने कद को देखते हुए मुलाकात तो नहीं की पर सुबह ऑफिस आने का न्योता दे दिया। हालांकि जिन पत्रकारों का भगदड़ के समय कल्याणपुर थाना परिसर में गाड़ी कैमरा मोबाइल आदि छूट गया य गिर गया था। उसे वापस लाने के लिए वहां पर मौजूद क्षेत्राधिकारी द्वारा फोर्स मुहैया कराई गई थी।लेकिन क्या इतना काफी था।
सरेआम की गई गुंडई के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी?
कल्याणपुर थाना प्रभारी के खिलाफ मामले को न सुनने और उचित कार्यवाही ना करने के लिए कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी?
यह सब सवाल है, इन सवालों का जवाब कौन देगा यदि ऐसा ही रहा तो न्याय किसे मिलेगा और कौन मांगेगा सिर्फ दबंगों का राज रहेगा दबंग की ही चलेगी।
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम