कल्याणपुर जीटी रोड पर दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत में दोनों के उड़े परखच्चे
थाना बिठूर क्षेत्र के रामनगर में हुआ भयानक लगभग 1 बजे हुआ दर्दनाक हादसा
हादसे में दो महिलाओं सहित 5 लोग हुए घायल
कानपुर देहात:– थाना बिठूर क्षेत्र 8 मई की दोपहर लगभग 1:00 बजे रामनगर जीटी रोड रामा डेंटल से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर दो ट्रकों में जोरदार टककर से दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और ट्रकों में बैठी सवारियां बुरी तरह घायल हो गए एक्सीडेंट की घटना के बाद पूरी रोडपर भीषण जाम लग गया जिससे जाम में घंटों लोग फसे रहे राहगीरों ने दी 100 नंबर पुलिस को सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची बिठूर थाना पुलिस फोर्स पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए तुरंत घायलों को नजदीकी रामा डेंटल में भर्ती कराया और चारों तरफ लगे जाम को हटवाया
SHO बिठूर ने बताया की एक्सीडेंट में लगभग 5 लोग जख्मी हुए हैं जिनका उपचार रामा डेंटल में चल रहा है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सुशील निगम (रिपोर्टर इन चीफ)