कर्नलगंज पुलिस ने आइपीएल पर सट्टा लगा रहे तीन अभियुक्तों को धर दबोचे
कानपुर-मकान के अन्दर संगठित रुप से आईपीएल मैच मे जीत हार की बाजी लगाकर मोबाइल से ऑन-लाइन सट्टा, जुआ खेल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
अभियुक्तों की पहचान अनुभव श्रीवास्तव पुत्र भारत भास्कर श्रीवास्तव निवासी सीसामऊ थाना बजरिया, सुनील सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी रामबाग थाना बजरिय, अनुराग दीवान पुत्र स्व0 गोपाल दास दीवान निवासी सीसामऊ थाना बजरिया के रूप में हुई तीनों को गुरुवार रात 22.40 बजे मकान नंबर 104/348 सीसामऊ थाना बजरिया से पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अभियुक्तों के द्वारा आईपीएल मैच में ऑन-लाइन सट्टा, जुआ खेला जा रहा था अभियुक्तों के पास से 03 अदद मोबाइल, 02 रजिस्टर व 3700 रुपए नगद बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा, उपनिरीक्षक मो0 फहीम खाँ, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कां० बलवेन्द्र पाल, कां० श्याम सिंह, कां० धीरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )