कन्नौज क्षेत्र में भयानक ओला वृति अविश्वसनीय
700 से 800 ग्राम बजन रहा ओलो का
ओले थे या बर्फ के बम
उत्तर प्रदेश ;- कन्नौज संदले पुरवा गांव में आज तेज बारिश और भारी ओलों के गिरने से मक्का, उर्द,आदि की फसलें बर्बाद हो गई जिससे किसानों को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है, कानपुर देहात क्षेत्र उत्तरीपुरा और बिल्हौर पर वरुण देव की पृथ्वी पर दृष्टि पड़ी पानी के साथ साथ बड़े-बड़े ओले से मक्के की फसल को बहुत ज्यादा क्षति हुई है,बिल्हौर के इलाके में तो इतने बड़े-बड़े ओले गिरे गाड़ियों के शीशे टूटे और कई वाहनों कि बॉडी भी क्षतिग्रस्त हुईं इतने बड़े बोले जल्दी-जल्दी देखने को नहीं मिलते हैं, 700 स 800 ग्राम वजन के ओले अपने आप में एक प्राकृतिक आपदा के बराबर का महत्व रखते क्या सजीव या निर्जीव सभी को क्षति पहुंचाने के लिए काफी।
सब एडिटर :- अरुण कुमार