कद में योगी के बुलडोजर से ऊंचे निकले सतबरी के दबंग भूमाफिया भवानी सिंह
अवैध कब्जे बरकरार, मजबूर KDA।
– भूमाफियाओं द्वारा सरकारी संपत्ति पर जारी कब्जे पर केडीए ने मूंदी आंख, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डुबो रहे साख।
– केडीए की शह पर जारी है भूमाफियाओं का आतंक, सरकार के मत्थे मढ़ रहे कलंक।
-जिला प्रशासन और केडीए की कागजों तक सीमित कार्यवाई, भूमाफिया चाट रहे मलाई।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )
कानपुर – अब जब कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपने क्रांतिकारी वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और कहने को तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा भूमाफियाओं के विरुद्ध वृहद स्तर पर एक अभियान छेड़ा गया है, लेकिन मुख्यमंत्री की मंशा का कोई भी असर कानपुर विकास प्राधिकरण समेत कानपुर के जिला प्रशासन की कार्यशैली पर दिखता फिलहाल नजर नहीं आ रहा है ।और जिला प्रशासन समेत कानपुर विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार लगातार रूप से ग्राम समाज, तालाब, सीलिंग समेत हर प्रकार की सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं को कब्जा कराने की हर सम्भव कोशिश में कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं।
मामला कानपुर नगर स्थित जोन 4 के मौजा का हैं जहा पर अनाधिकृत एवं अवैध रूप से फर्जी प्रपत्र एवं आराजी संख्या अंकित कराते हुए भूमाफियाओं द्वारा कानपुर जिला प्रशासन की सांठ-गांठ के माध्यम से कब्जा जमाया जा रहा है। जिस पर अब तक कानपुर विकास प्राधिकरण समेत जिला प्रशासन के किसी भी जिम्मेदार के द्वारा कोई भी ठोस कारगर कार्यवाही देखने को नहीं मिली है।
गौरतलब है कि भूमाफियाओं की दबंगई और जिम्मेदारों से साठ-गांठ के माध्यम से पहले तो इस विशाल भूभाग पर कब्जा जमाने का काम किया गया, जिसके बाद अब इस विशाल भूभाग पर प्लॉटिंग कराते हुए दलालों के माध्यम से अच्छी खासी रकम वसूल कर आम जनमानस के सपनों का घर की उम्मीदो का गला घोटने का काम करते हुए उनकी जमापूंजी को डकारे जाने का काम किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले पर जिसमें बताया गया कि उक्त भूमि आराजी सीलिंग, नवीन परती, चारागाह, बंजर की भूमि है जिसे अवैध रूप से कब्जा कर अपनी निजी आराजी को दिखाते हुए प्लॉटिंग करते हुए बेचे जाने का सिलसिला जारी रखा गया है।