औरैया नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार व्यक्तियों की दर्दनाक मौत एक गंभीर घायल
पति पत्नी पुत्री और साले की हुई मौत बेटा बुरी तरह घायल
Times7news : U.P. : औरैया कोतवाली सदर क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम के सामने नेशनल हाईवे पर आज सुबह लगभग 7: 45 बजे सड़क पर खड़े कंटेनर में पीछे से कार अनियंत्रित होकर टकराई और पलट गई जिसमें घटनास्थल पर ही राजकुमार पत्नी भावना पुत्री दीक्षा और साले महावीर की मौत हो गई! और बेटा रचित बुरी तरह घायल हो गया!राजकुमार जो कि सराफा व्यापारी हैं आज कानपुर बेटी के रिश्ते के लिए जा रहे थे।घटना की सूचना पाकर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई! और घायल बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और चारों शवों को शील कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया!
औरैया CO कोतवाली सदर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज सुबह 7:45 बजे आगरा के रहने वाले राजकुमार पत्नी बच्चे और साले के साथ कानपुर की ओर जा रहे थे! की अचानक औरैया क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम हाईवे में सड़क पर खड़े एक कंटेनर में पीछे से कार टकराकर पलट गई जिसमें बैठे 5 लोगों में चार की मौके पर ही मौत हो गई एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया! जिसे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया!और चारों शवों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
(सब एडीटर : अरुण कुमार)