दबंगों से पीडित नें परिवार सहित अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन के यहाँ लगाई गुहार
सुनीता गुप्ता पत्नी चंद्रशेखर गुप्ता बेला रोड दिबियापुर जिला औरैया ने बताया कि 4 फरवरी को क्षेत्र के दबंग युवक मेरे पति से अवैध तरीके से जबरन रंगदारी बसूली 3 लाख रु की मांग कर रहे है जिसका मुकदमा भी पुलिस ने कप्तान के आदेशों पर 27 फरवरी को दर्ज किया जा चुका है।
पीडिता ने बताया इसके बावजूद भी दबंग युवक खुले आम घूम रहे हैं,और मेरे पति व बच्चों को घर से बाहर निकल जाने की आये दिन धमकी दे रहे हैं।
जब स्थानीय थाने से मदद नही मिली न ही दबंग युवको की कोई गिरफ्तारी तक नही हो सकी है, इससे परेशान होकर संगीता गुप्ता नें पति के साथ मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिससे गुस्साये दबंगो ने उसी वक्त पीड़िता के घर में घुसकर पीड़ित की बेटी रजनी उम्र 17 वर्ष के साथ मार पीट की व घर से मार पीट कर बाहर निकाल दिया,और अपने साथियों को बोला कि इसके माँ बाप घर पर नहीं है उनके आने से पहले घर का सामान बाहर फेंक दो।।
पीडिता ने लखनऊ से ही कन्ट्रोल पुलिस को सुचना दी और थाना दिबियापुर की PRV 100 पुलिस 0781ने हमारी बेटी रजनी को दबंगों से मकान का ताला खुलवाकर घर के अंदर कराया और दबंग युवकों के साथ बातचीत करती रही,और बेटी रजनी से कहा कि मैने दिबियापुर थाने को सुचना कर दी है और आगे की जांच पड़ताल थाने की पुलिस करेंगी ।
पर अभी तक दबंग युवको द्रारा हर रोज परेशान किया जा रहा हैं,और जिला औरैया पुलिस दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके परिणाम स्वरुप पीड़ित परिवार के साथ पलायन होने पर मजबूर है, जबकि इसकी शिकायत पीड़ित DGP, लखनऊ ,मानवाधिकार, माहिला आयोग लखनऊ ,मुख्य मंत्री, औरैया एस पी औरैया सी ओ तक लिखित कार्यवाही कर चुका है, पर अभी तक दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुयी है।
रीपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम