ओ बी सी को एस सी के समकक्ष करने पर ओबीसी समाज हुआ आक्रोशित
प्रजापति समाज ने एस डी हॉस्पिटल में बैठक कर जताया कड़ा विरोध
कानपुर:- एस डी हॉस्पिटल जूही 9 जुलाई को डॉ. मनोज प्रजापति की अगुवाई में बड़े पैमाने पर प्रजापति समाज के लोगों ने एकत्र होकर सरकार के फैसले पर कड़ा विरोध जताया उत्तर प्रदेश सरकार ने अति पिछड़ी जातियों को पिछड़ी जातियों के बराबर का दर्जा और सुविधाएं देने का फैसला किया जिसके विरोध में प्रजापति समाज ने प्रदर्शन कर विरोध जताया और सरकारी तंत्र को प्रेषित किया।
पहले भी इस प्रकार का फैसला आया था। जिसके खिलाफ प्रजापति समाज ने केंद्र सरकार तक अपनी आवाज उठाई थी।परिणाम स्वरूप सरकार को अपना फैसला बदलना पड़ा था। इसी श्रंखला में इस बार भी प्रजापति समाज एक होकर सरकार के समक्ष अड़कर खड़ा है। पूरे समाज का कहना है,कि वह अति पिछड़ा वर्ग के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगा चाहे हमे इसके लिए दिल्ली तक जाना पड़े और डॉ. मनोज प्रजापति सहयोगियों के साथ इस संबंध में शनिवार को कानपुर नगर जिला अधिकारी को ज्ञापन देंगे और बाद में मुख्यमंत्री को अपना ज्ञापन सौंपेंगे
प्रजापति समाज की बैठक में डॉ सुरेंद्र प्रजापति, हरी लाल प्रजापति,अजय प्रजापति,सुंदर लाल प्रजापति,अरविंद प्रजापति, मुकेश वर्मा,सुदीप वर्धिया, सौरभ प्रजापति,सरोज प्रजापति,देवेंद्र प्रजापति,हरिओम प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर इन चीफ :- सुशील निगम