ऑफ़लाइन कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार का ग्वालटोली पुलिस ने भंडाफोड़
की गई छापेमारी चार को युवकों लिया हिरासत में
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)
कानपुर :- थाना ग्वालटोली क्षेत्र के अंतर्गत ग्वालटोली पुलिस द्वारा ऑफलाइन कैफे की आड़ चल रहे हुक्का बार मे की गई छापामारी में चार युवकों को धुंवे के छल्ले उड़ाते पकड़ा जिन्हें थाने पर लाया गया। सभी पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। हुक्का पी रहे युवकों की पहचान मे,अंकुश पुत्र अशोक गुप्ता उम्र 19 वर्ष,साहिबान पुत्र मोहम्मद रफीक उम्र 21 वर्ष,शिवम अवस्थी पुत्र पंकज कुमार अवस्थी उम्र 22 वर्ष,सहष पुत्र अनुज श्रीवास्तव उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई।