ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन AIRA के उप चुनाव में जिला उपाध्यक्ष पद के लिए पांच दावेदार प्रत्याशियों नें कराया नामंकन
स्लग- आईरा के जिला उपाध्यक्ष पद पर नामांकन कराने पहुंचे भारत ए टू जेड न्यूज के साउथ इंचार्ज जहीर खान
कानपुर;– गीता नगर कार्यालय आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के होने वाले उप चुनाव में जिला उपाध्यक्ष पद पर नामांकन कराने पहुंचे bharat AtoZ news चैनल से साउथ इंचार्ज जहीर खान कानपुर में पिछले काफी समय से खाली हुए कानपुर में जिला उपाध्यक्ष के पद के लिए यह उप चुनाव हो रहा है जिसमें 28 और 29 फरवरी को नामांकन होना था चुनाव में 5 प्रत्यशियों ने नामांकन कराया है और अगले महीने 21 मार्च को मतदान होना है साथ में सुशील निगम, अवधेश चौहान, अभिषेक चौधरी, अमित ठाकुर, गुड्डू सिंह, सूरज कश्यप, अमित कुमार,प्रदीप , सागर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर इन चीफ- सुशील निगम