ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा आईजी कानपुर को सौंपा गया ज्ञापन
पत्रकारों पर किए जा रहे फर्जी मुकदमे बने कारण
माननीय प्रधानमंत्री को भी लिखा गया पत्र
U.P.कानपुर नगर 1 फरवरी कानपुर में दो पत्रकारों पर गलत ढंग से झूठे मुकदमे लिखवाए गए जिसको लेकर पत्रकार संगठनों में रोस व्याप्त हो रहा है। जिसके कारण ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (AIRA) ने एक ज्ञापन आईजी मोहित अग्रवाल को सौंपा और एक ज्ञापन प्रधानमंत्री जी को भेजा गया जिसमें खुले रूप में यह बताया गया है। कि आई पी एन न्यूज़ पोर्टल के संपादक विजय यादव पर भाजपा विधायक विनोद कटियार द्वारा स्वयं के भ्रष्टाचार छिपाने के लिए एफ आई आर दर्ज कराई गई है। जिसमें गलत ढंग से खबर चलाने का आरोप लगाया गया है। जो कि एकदम निराधार एवं गलत है। दूसरा पत्रकार टीकम सिंह दैनिक आज से है। जिसके खिलाफ थानाध्यक्ष द्वारा मारपीट का बिल्कुल झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है।और लगातार पत्रकार को प्रताड़ित भी किया जा रहा है। ज्ञापन में ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (AIRA) द्वारा कहा गया कि अगर इसी तरह प्रेस की आजादी का हरन किया जाता रहा तो समाज सेवक गायब हो जाएगा।और सच कहने वाले खामोश फिर मीडिया के चौथा स्तंभ होने का दावा करने वाले संविधान का क्या होगा।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)