ऑटो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर बाइक में बैठे दो बच्चे और पिता बुरी तरह घायल
कानपुर : थाना नौबस्ता यशोदा नगर बजरंग चौराहा 11 नंबर पुलिया के पास लगभग 9:45 बजे तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी बाइक में बैठे बेटा उत्कर्ष बेटी मुस्कान और पिता मनोज कुशवाहा तीनों बुरी तरह से घायल हो गए एक्सीडेंट की घटना के समय भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और ऑटो चालक व उसके साथी को पकड़ लिया लोगों के अनुसार ड्राइवर नशे में धुत था। जिसने जोरदार बाइक में टक्कर मार दी इसमें मनोज कुशवाहा का पैर फैक्चर हो गया और बेटी के कान में चोट आई बेटे के पैर में जिन्हें घटनास्थल पर पहुंचे यशोदा नगर चौकी प्रभारी ब्रजेश करवरिया ने तत्काल कबीर हॉस्पिटल ले गए जहां तीनों का इलाज चल रहा है, और ऑटो चालक व उसके साथी को हिरासत में ले लिया इन दिनों नशेबाज वाहन चालकों की वजह से आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती है, अभी कुछ दिन पूर्व 16 दिसंबर को यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया जिस कार में भाजपा का लोगो व हूटर लगा हुआ था। और उसके अंदर पानी डिस्पोजल गिलास और शराब की बोतल व अन्य सामग्री भी मौजूद थी।जब से लाक डाउन खत्म हुआ है, तब से कुछ नव युवक इन दिनों बाइक व कार में तीन से चार सवारिय बैठकर तेज रफ्तार गलियों में दौड़ते नजर आते हैं, जिनकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, या गलियों में खेलता कोई मासूम बच्चा इनकी चपेट में आकर बड़ी घटना का शिकार हो सकता है।
संवाददाता :अशोक दुबे की खास रिपोर्ट